न्यूज अपडेट्स
विधायक रवि ठाकुर ने कहा है कि लोकतांत्रिक प्रणाली के अनुसार विधायकों का काम होता है क्षेत्र का विकास। बजट की हालत खस्ता है और हिमाचल के लिए बजट वही लेगा जो हिमाचल से हो।
उन्होंने कहा कि हर्ष महाजन के पिता स्पीकर रहे हैं और माता भी सरकार में रही हैं। खुद वह मिनिस्टर रहे हैं और को-ऑपरेटिव के अध्यक्ष भी रहे हैं और वह दिल्ली जाएंगे, तो हिमाचल के दर्द को समझेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी उनके परिवार ने काम किया है। इसलिए उन्होंने हर्ष महाजन के पक्ष में वोट किया है। सपोर्ट किया और इसमें सबका ही हित है।
उन्होंने कहा कि हमें गद्दार कहने वाले यह चाहते हैं कि हम जनता से गद्दारी करें, जिन्होंने हमें चुनकर विधानसभा भेजा है। रवि ठाकुर ने कहा कि प्रदेश का 90 फीसदी बजट केंद्र से आता है। लाहुल-स्पीति के हित उनके लिए सर्वोपरि हैं। कुछ लोग केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं।
रवि ठाकुर ने कहा कि गद्दार कौन है यह समय बताएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी से व्यक्तिगत रंजिश नहीं है। उन्होंने क्रॉस वोटिंग प्रदेश के हित में की है।