हिमाचल: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने INC और मिनिस्ट्री का टैग हटाया, बागी विधायकों से मिलने पहुंचे चंडीगढ़

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 02 मार्च: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक प्रोफाइल से इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) और मिनिस्टर का टैग हटा दिया है। इसके स्थान पर उन्होंने हिमाचल का सेवक लिखा है। सोशल मीडिया में इसके अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

खासकर तब जब विक्रमादित्य सिंह पिछले कल पहले बागी विधायकों से मिलने चंडीगढ़ गए और शाम को दिल्ली रवाना हुए। हिमाचल में दिनभर विक्रमादित्य सिंह के अमित शाह और जगत प्रकाश नड्डा से मिलने की चर्चाएं तेज रहीं। इन अटकलों पर बीती शाम को CM सुखविंदर सुक्खू ने यह कहकर विराम लगाया कि विक्रमादित्य को उन्होंने ही भेजा है।

इसके साथ CM ने बागी विधायकों को काला नाग और गद्दार बताया। जिसके जवाब में सुजानपुर से पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने लिखा कि वाह रे व्यवस्था परिवर्तन, हिमाचली अस्मिता की मशाल थामने वाले गद्दार हो गए, बाहरी प्रत्याशी प्रदेश पर थोपने वाले साध हो गए। कौन साध है, कौन गद्दार, फैसला करेगा जन दरबार।

BJP प्रदेशाध्यक्ष और जयराम ठाकुर को शिमला रुकने के लिए कहा: उधर सूत्रों के मुताबिक भाजपा हाईकमान ने हिमाचल के नेताओं को निर्देश दिए हैं कि जो मिशन शुरू किया था, उसे अंजाम तक पहुंचाया जाए। हाईकमान ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल को शिमला में ही रुकने के भी निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top