हिमाचल: दिल्ली राजघाट पार्किंग का निरीक्षण करने पहुंचे MD रोहन चंद ठाकुर, DTC MD से की बैठक - 100 बसों की पार्किंग को मिली जगह

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 14 मार्च: हिमाचल से दिल्ली जाने वाली एच. आर.टी.सी. बस चालक- परिचालकों को अब बस पार्किंग व रैस्ट रूम के लिए परेशान नहीं होना होगा। निगम प्रबंधन को दिल्ली के राजघाट में निगम की 100 बसों को पार्क करने की जगह मिल गई है, वहीं डी.टी.सी. (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कापॅरिशन) ने बसों की पार्किंग भी निर्धारित कर दी है। दिल्ली में राजघाट स्थिति डी.टी.सी. के डिपो में बसों की पार्किंग को लेकर एच.आर.टी.सी. एम.डी. रोहन चंद ठाकुर स्वयं दिल्ली गए थे।

इस दौरान उन्होंने वहां स्वयं राजघाट में बसों को पार्क करने की जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने डी.टी. सी. की एम.डी. शिल्पा शिंदे से भी बैठक की और बसों की पार्किंग सुविधा और चालक-परिचालकों के लिए रैस्ट रूम बनाए जाने को लेकर विस्तार चर्चा की। डी.टी.सी. एम. डी व अन्य अधिकारियों ने एम.डी. का पूरे पार्किंग स्थल का निरीक्षण करवाया और बसों को पार्क करने की जगह बताई।

HRTC MD Rohan Chand Thakur and DTC MD Shilpa Shinde
एचआरटीसी एमडी रोहन चंद ठाकुर और डीटीसी एमडी शिल्पा शिंदे

दिल्ली में बसों की पार्किंग व रैस्ट रूम के लिए स्थानों का निरीक्षण के बाद एम. डी. रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि हिमाचल से दिल्ली जाने वाली बसों के लिए राजघाट में पार्किंग सुनिश्चित हुई है। इस पार्किंग में 100 बसें पार्क हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि राजघाट में बसें पार्क होने से रोजाना डैड माईलेज के 18 कि.मी. कम होंगे ।

वहीं इससे सालाना 2 करोड़ की बचत निगम को होगी। दिल्ली रूट पर जाने वाले चालक-परिचालकों को राजघाट में रहने की उचित सुविधा मिलेगी। इसके लिए राजघाट में नए रैस्ट रूम तैयार होंगे। रैस्ट रूम बनाने की प्रकिया जल्द शुरू होगी। जिसमें चालक-परिचालकों बेहरीन बैडिंग के साथ नहाने से लेकर पीने की पानी की सुविधा मिलगी। इस रैस्ट रूम में करीब 200 चालक रह सकेंगे। निगम अधिकारियों के अनुसार करीब 2 माह में ये रैस्ट रूम बनकर तैयार हो जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top