न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 13 मार्च : आदेशों के बावजूद ड्यूटी ज्वाइन न करने पर एचआरटीसी प्रबंधन ने एक बार फिर परिचालक पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार परिचालक जय प्रकाश को हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर से 22 फरवरी को बिलासपुर डिपो के लिए स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन 20 दिन बाद भी ड्यूटी ज्वाइन न करने के कारण यह कार्रवाई की गई। इससे पहले भी एचआरटीसी प्रबंधन ने एक परिचालक को ड्यूटी ज्वाइन न करने पर निलंबित किया था। जिसके बाद एक अन्य परिचालक ने कार्रवाई के डर से ड्यूटी ज्वाइन की थी। रामपुर से स्थानांतरित किए गए जय प्रकाश पर अब कानून की मार पड़ी है।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा समय के भीतर ड्यूटी ज्वाइन न करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए परिचालक को निलंबित किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर डिपो विवेक लखनपाल ने बताया कि 22 फरवरी को परिचालक का स्थानांतरण रामपुर से बिलासपुर डिपो के लिए किया गया था, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी उसने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। जिस वजह से उसे निलंबित किया गया है।
उनका कहना है कि आने वाले समय में कोई कर्मचारी नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी।