बिलासपुर : चांदपुर में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर, आईटीआई प्रशिक्षु की मौत, 2 अन्य घायल

Anil Kashyap
1 minute read
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 06 मार्च:  शहर के साथ लगते चांदपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार एम्स में चल रहा है। मृतक आईटीआई का प्रशिक्षु था। 

जानकारी के अनुसार चांदपुर में कंदरौर की ओर से आ रही एक बाइक ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खड़ी कार, स्कूटी और पिकअप से जा टकराई। दोनों बाइकों पर चार युवक सवार थे। 

घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। 

मृतक की पहचान आकाश (19) निवासी तरेड़, चांदपुर के रूप में हुई है। एएसपी शिव कुमार चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top