न्यूज अपडेट्स
नालागढ़, 27 मार्च : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत काठा स्थित एक सीलिंग फैन बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है। फैक्ट्री के गोदाम में आग उस समय लगी, जब कुछ मजदूर फैक्ट्री में थिनर के तहत पेंट कर रहे थे कि थिनर में अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग ने दूसरी मंजिल पर स्थित गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद कंपनी मैनेजमेंट की ओर से दमकल विभाग बद्दी को सूचित किया गया।
दमकल की छह गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी ज्यादा फैल गई थी कि दमकल विभाग के कर्मियों को आग बुझाने में करीबन 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। आग लगने से एक मजदूर घायल हो गया है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आग लगने के कारण कंपनी में करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना को लेकर पुलिस को भी सूचना प्राप्त हुई है, जिसको लेकर पुलिस की टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया गया है।
आग लगने के कारण फैक्ट्री में करोड़ों का नुकसान हुआ है। एक मजदूर आग में झुलसा है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।