मंडी: सांसद प्रतिभा सिंह ने विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से जारी किए 48 लाख रूपए

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने अपनी सांसद निधि से विभिन्न विकास कार्यों के लिए 48 लाख रुपये से अधिक की राशि आवंटित की हैं। उन्होंने नगर निगम मंडी के मनोनीत पार्षद नितिन भाटिया के आग्रह पर वार्ड नम्बर 13 में वुडलैंड शोरूम के पीछे रास्ते के निर्माण के लिए 3 लाख रुपये तथा पार्षद राजेन्द्र मोहन के आग्रह पर नेला में वर्षा शालिका के निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। नगर निगम मंडी के इन दोनों पार्षदों ने इस राशि को स्वीकृत करने के लिए उनका आभार जताया है ।

इसके अलावा सांसद ने दंरग विधानसभा क्षेत्र के बरोट में पवेलियन निर्माण के लिए 2 लाख रुपये, मझारनू में सम्पर्क मार्ग के लिए 3 लाख, नेरघरवासड़ा पंचायत में सम्पर्क मार्ग हेतु 3 लाख, जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कथौण के गांव कनारग में सुरक्षा दिवार के लिए 2.50 लाख रुपये, सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़ीगुणाणु में सम्पर्क मार्ग के लिए 2 लाख रुपये, बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरध्वार में सामुदायिक हाल के लिए 2 लाख रुपये, गांव छोनाला में सुरक्षा दिवार निर्माण के लिए एक लाख रुपये, दं रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बह के लिए फर्नीचर क्रय करने के लिए एक लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।

इसके अतिरिक्त जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौतंड़ा, ढेलू, सगनेहड़, एहजू, सैंथल, मैनभरोला तथा टिकरू के 15 महिला एवं युवक मंडलों को खेल तथा अन्य गतिविधियों के लिए उपकरण खरीदने के लिए प्रत्येक को 7-7 हजार रुपये स्वीकृत किए।

उन्होंने सरकाघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुलपुर में सामुदायिक केंद्र निर्माण के लिए 3 लाख रुपये, सुन्दरनगर की ग्राम पंचायत जाबला में शेड निर्माण के लिए 2 लाख रुपये, करसोग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत महोग के धार में खेल मैदान निर्माण के लिए 2 लाख रुपये, महोग में सम्पर्क मार्ग के लिए 2 लाख रुपये, जोगिन्द्रनगर की सिमस ग्राम पंचायत में खेल मैदान के लिए 2 लाख रुपये, दं रंग की ग्राम पंचायत चेली में मास्टर सोलर लाइट स्थापित करने के लिए 3 लाख रुपये स्वीकृत किए ।

सांसद प्रतिभा सिंह ने जिला कुल्लू सदर क्षेत्र की पंचायत न्योली तथा शमशी में विकास कार्य के लिए 3-3 लाख रुपये, कुल्लू जिला के विभिन्न विकास खंडों के 16 महिला मंडलों को खेल उपकरण खरीदने के लिए 15-15 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top