Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

मंडी: पत्नी से मिलने आए आशिक को पति ने उतारा मौत के घाट, खड्ड किनारे मिली लाश, हत्या का मामला दर्ज

Anil Kashyap
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 26 फरवरी: जनपद में शादीशुदा महिला (Married woman) के घर में आधी रात को मिलने गए आशिक (lover) को पति द्वारा डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। घटना बीते 21 और 22 फरवरी की मध्य रात्रि नेरचौक के ढांगू की है। मामला प्रेम प्रसंग (love affairs) का बताया जा रहा है। 

महिला के पति ने आशिक युवक को मौत के घाट उतारने के बाद स्थानीय खड्ड में फेंक दिया था। खड्ड किनारे लाश (Dead body) मिलने व मामले की सख्ती से जांच करने के बाद युवक की पिटाई और प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। पुलिस ने तीन दिन में ही इस मामले को सुलझा कर आरोपी पति, देवर सहित महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 22 फरवरी की शाम को नेरचौक के अंतर्गत ढांगू सत्संग भवन के पास सुकेती खड्ड (Suketi Khad) के किनारे एक लाश पड़े होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने मौका पर जाकर लाश को कब्जे में कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मौके पर पाया कि मृतक के सिर, मुंह पर चोटों व खून के निशान लगे है। पोस्टमार्टम करवाने पर मृतक के सिर, मुंह व बाजू पर डंडे से चोटों के निशान पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने इस केस में हत्या का मामला बल्ह थाना में दर्ज किया। 

अगले दिन पुलिस द्वारा आस-पास के इलाके में मृतक युवक की शिनाख्त की गई। जिसकी पहचान 26 वर्षीय अर्जुन पुत्र फकीरा गांव नगलाबाल जिला बुलंदशहर के रूप में हुई, जोकि निचला ढांगू में रहकर मजदूरी का काम करता था। मामले की गहन जांच के बाद पुलिस को पता चला कि इसके एक स्थानीय महिला से काफी समय से संबंध थे। 21 फरवरी की रात को युवक महिला के बुलाने पर उसके घर पहुंच था। जहां महिला के देवर भादर सिंह ने अर्जुन को भाभी के कमरे में जाते देख लिया। देवर ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और अपने भाई यानी महिला के पति नंदलाल को फोन कर घर बुलाया। 

बता दें कि महिला का पति काम के सिलसिले में बरमाना में रहता है। पति ने घर पहुंचकर डंडे से पीट-पीट कर अर्जुन को मार दिया और पत्नी को भी पीट कर उसकी बाजू तोड़ दी। घटना को अंजाम देने के बाद नंदलाल ने मृतक अर्जुन को गाड़ी में डालकर ढांगू सत्संग भवन के पास सुकेती खड्ड के किनारे फेंक दिया गया। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीनों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!