न्यूज अपडेट्स
ऊना, 27 फरवरी: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की अंतरराज्यीय रूट की बसों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अधिकृत किए गए ढाबे लूट के अड्डे बनते जा रहे हैं। न तो इन ढाबों में सफाई की उचित व्यवस्था है और न शौचालय। हालत ऐसे है कि अच्छा खासा आदमी गश खाकर गिर पड़े।
ऐसी ही स्थिति दिल्ली रूट पर चलने वाले एचआरटीसी की बसों के लिए हरियाणा के पिपली के समीप अधिकृत किए गए ढाबे पर सामने आई। जहां सफाई व्यवस्था के तो क्या कहने बल्कि यात्रियों को 120 रुपये प्रति थाली के हिसाब से राजमा-चावल की प्लेट परोसी गई। अतिरिक्त राजमा मांगने पर 80 रुपये प्रति प्लेट वसूले गए। ढाबे पर मची लूट का एतराज जताते हुए गगरेट के यात्रियों ने इसकी लिखित शिकायत एचआरटीसी ऊना डिपो के आरएम से की है।
दिल्ली से वापिस गगरेट आ रहे सतीश कुमार गोगी और नितिन नंबरदार ने आरोप लगाया है कि एचआरटीसी की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली रूट पर अधिकृत किए गए ढाबों की व्यवस्था कैसी है, इसकी कोई जांच नहीं होती। यही वजह है कि ये ढाबे लूट के अड्डे बने हुए हैं। यहां हिमाचली यात्री जाने-अनजाने में लुट रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को वे दिल्ली से वापस गगरेट आ रहे थे। इस दौरा पिपली के समीप एचआरटीसी के अधिकृत एक ढाबे पर वह खाना खाने चले गए। ढाबे पर सफाई नाम की कोई चीज नहीं थी। शौचालयों के भी बुरे हाल थे। ढाबे पर उन्होंने राजमा-चावल की प्लेट के आर्डर दिए। वे यह जानकर हैरान रह गए कि राजमा-चावल की प्लेट के 120 रुपये वसूल किए जा रहे हैं। दूसरी बार राजमा लेने हों तो अलग से 80 रुपये प्लेट के वसूले जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भी मामले में संज्ञान लेने की मांग की है।
एचआरटीसी ऊना डिपो के आरएम सुरेश धीमान का कहना है कि फोन पर ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है। लिखित शिकायत मिलते ही उच्च अधिकारियों को शिकायत आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित की जाएगी।