न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर,27 फरवरी: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश महासचिव तथा इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष रामरतन शर्मा ने सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि वह बिना सोचे समझे बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के साथ जो भी घटना घटी है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन इसे ठेकेदारों की लड़ाई कहा जा रहा है जो कि उचित नहीं है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई करके आरोपियों को हिरासत में लिया है उसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने विधायक से प्रश्न किया कि अगर वह इसे ठेकेदारों की लड़ाई बता रहे हैं तो जो आरोपी हैं उनके खिलाफ 21 से लेकर 28 तक मामले दर्ज हैं जो कि विभिन्न धाराओं के तहत बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर कोई ठेकेदार किसी भी तरह के किसी मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उसका ठेकेदारी का लाइसेंस बन ही नहीं सकता। और अगर बना भी हो तो वह रद्द हो जाता है। ऐसे में यह लड़ाई ठेकेदारों की नहीं हो सकती। उन्होंने यह भी प्रश्न उठाया कि रेलवे निर्माण कार्य में लगी कंपनी के मुख्य अधिकारी ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को 11 बजे का समय देकर वार्ता के लिए बुलाया था। अगर इस दौरान पूर्व विधायक पर हमला हुआ तो क्या हमलावर उक्त कंपनी के मुख्य अधिकारी से मिले हुए थे या उन्हें मालूम नहीं था कि हमलावर इस परिसर में छिपे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि बंबर ठाकुर आम लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए ही उक्त कंपनी के साथ वार्ता करने गए थे लेकिन उनके साथ इस तरह की घटना घट गई। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी एम्स के परिसर में हुई है। निश्चित रूप से कहीं ना कहीं इन आरोपियों का भाजपा से संबंध दिखता है। क्योंकि उस समय वहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय दो मंत्रियों का कार्यक्रम चल रहा था और भाजपा के सभी विधायक भी वहां मौजूद थे।
उन्होंने मोबाइल पर चित्र प्रदर्शित करते हुए कहा कि इन चित्रों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह से भाजपा नेताओं के साथ चित्र खिंचवा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है । पत्रकार वार्ता में सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देशराज ठाकुर , शहरी महिला कांग्रेस की महासचिव नीलम सूद, शहरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रीति भाटिया, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव नईम खान तथा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नरेश शर्मा भी उपस्थित रहे।