न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 15 फरवरी: एचआरटीसी डिपो बिलासपुर (HP691518) की घुमारवीं-अमृतसर रूट पर चलने वाली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अघार क्षेत्र में पहुंचते ही बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार के साथ टकराया दिया। हादसे के दौरान बस में बैठीं सवारियों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर डिपो की घुमारवीं-अमृतसर बस रोज की तरह सवारियों को लेकर अपने निर्धारित रूप पर गुरुवार सुबह निकाली।
अघार से कुछ दूरी पर अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई। यहां पर उतराई होने के चलते बस को रोक पाना इतना आसान नहीं था। इसके चलते चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार से टकराकर रोका।
हालांकि, किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई हैं। हादसे में सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और बस को भी काफी अधिक नुकसान पहुंचा है।
आपको बता दें कि अभी हादसे के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया यह खराब ड्राइविंग का मामला है। लेकिन विभाग पूछताछ कर रहा है। हादसे के सही कारणों का पता इंक्वायरी के बाद लग पाएगा।