न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर-सोलन की सीमा पर त्रिवेणीघाट में बन रही कीकर-नवगांव योजना के विरोध में किसान और ग्रामीण शुक्रवार से क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। वहीं, निर्माण स्थल पर दिन में कई बार तनाव की स्थिति बन रही। आंदोलन कर रहे ग्रामीणों, पुलिस कर्मियों, विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार में नोकझोंक होती रही।
पेयजल योजना के विरोध में चल रहे आंदोलन के 15वें दिन ग्रामीणों और किसानों ने खड्ड के पानी में उतरकर प्रदर्शन किया। साथ ही महिलाओं ने अर्की की सीमा में जाकर नारेबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
अली खड्ड बचाओ संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कर्म सिंह ठाकुर ने बताया कि सीमेंट कंपनी, अर्की जलशक्ति विभाग जबरदस्ती पुलिस की मदद से निर्माण कर रहा है। जबकि उपमुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार निर्माण कार्य सरकार की ओर से गठित कमेटी की रिपोर्ट जमा कराने तक शुरू नहीं किया जाना चाहिए। बताया कि जलशक्ति विभाग की इस जोर जबरदस्ती के विरोध में शुक्रवार से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा।
उधर, समिति के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने कहा कि 10 लाख लीटर पानी प्रतिदिन अली खड्ड से उठाने के सीमेंट कंपनी के षड्यंत्र के विरोध में शांतिप्रिय तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। पुलिस और राजनीतिक दबाव बनाकर उपमुख्यमंत्री के आदेशों का भी सरेआम उल्लंघन हो रही है। आंदोलन में अर्की की नवगांव पंचायत के ग्रामीण भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक संघर्ष कमेटी को उपमुख्यमंत्री की ओर गठित कमेटी ने कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी है। जबकि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।