न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 22 फरवरी: हर वर्ष बिलासपुर जिला में नलवाड़ी मेले का आयोजन किया जाता हैं। इस मेले का आयोजन 17 मार्च से 23 मार्च तक किया जाता है।
जिला बिलासपुर के लुहणू मैदान में 17 मार्च से राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला मनाया जाएगा. नलवाड़ी मेला इस वर्ष 135वें साल में प्रवेश हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा मेले को लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
1985 में मेले को मिला राज्य स्तर का दर्जा- आपको यह भी बता दें कि 1985 में बिलासपुर जिले से पहली बार रामलाल ठाकुर मंत्री बने थे. पूर्व में रहे वन मंत्री रामलाल ठाकुर ने उस वक्त के रहे मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह से इस मेले को राज्य स्तर का दर्जा दिलाया था. उसके बाद नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से नलवाड़ी मेले के लिए पहली बार शोभायात्रा निकाली गई थी. उसके बाद यह प्रचलन अब हर साल किया जाता है।
वर्तमान समय में रेलवे ट्रैक का कार्य लुहणू मैदान के आस पास किया जा रहा है। कार्य को देखते हुए जनता में संदेह था की हो सकता है इस वर्ष लुहणू मैदान में नलवाड़ी मेला नहीं होकर किसी अन्य स्थान पर होगा। जनता के इस संदेह पर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने विराम लगाया है।
उधर, उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि पहले की तरह नलवाड़ी मेला लुहणू मैदान में ही आयोजित किया जाएगा।