न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर,16 फरवरी : हिमाचल प्रदेश के श्री नैना देवी तहसील के तहत छड़ोल गांव में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। पांच वर्षीय आतिश सहगल पुत्र निर्मल सहगल निवासी छड़ोल प्राथमिक पाठशाला में पहली कक्षा में पढ़ता था।
छुट्टी होने के बाद वह घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बावड़ी में पानी पीने लगा। अचानक ही पांव फिसल गया। जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई।
साथ के बच्चों ने घटना की जानकारी परिवार को दी। सूचना मिलने पर वह तुरंत ही मौके पर पहुंचे। मासूम को बाहर निकाला गया,उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छड़ोल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्वजनों के बयान कलमबद्ध किए।
पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की छानबीन की जा रही है।