सैंज पावर प्रोजेक्ट में बड़ा घोटाला - खाली जमीन पर मकान दिखाकर लिया 15 लाख रुपए मुआवजा

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
क़ुल्लू, 18 फरवरी : हिमाचल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (Himachal Power Corporation Limited) के सैंज हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (Sainj Hydro Power Project) में जमीन अधिग्रहण (land acquisition) को लेकर घोटाला सामने आया है। इसको लेकर विजिलेंस ने चार इंजीनियरों सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2007-08 में हिमाचल पावर पावर कारपोरेशन ने सैंज घाटी में 100 मेगावाट के प्रोजेक्ट निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की। 

इस दौरान दो व्यक्तियों की खाली जमीन पर मकान दिखाकर प्रोजेक्ट की ओर से 15 लाख रुपए मुआवजा (compensation) दिया गया, जो मामला काफी समय से विजिलेंस (Vigilance) खंगाल रही थी। लिहाजा अब विजिलेंस के हाथ प्रमाण लगे हैं, जिसके चलते अब विजिलेंस के कुल्लू थाना में अधिकारियों समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

डीएसपी विजिलेंस अजय कुमार ने बताया कि विजिलेंस ने इस मामले को खंगाला है, जिसमें कई प्रमाण सामने आए हैं। लिहाजा इस मामले में संयुक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए हायर अथॉरिटी से अनुमति मांगी गई थी, जो हमें मिल चुकी है। ऐसे में अब विजिलेंसथाना कुल्लू में मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ करने की तैयारी चल रही है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में जमीन मालिक गौरव कपूर, गुंजन कपूर और उनके पिता राधेश्याम के साथ-साथ एचपीसीएल में कार्यरत मैनेजर डिप्टी मैनेजर सहित तीन इंजीनियरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो अब सेवानिवृत हो चुके हैं। जबकि इसके साथ ही जमीन मालिक ने जिस निजी इंजीनियर बीड़ी गुप्ता को हायर किया था और जमीन व मकान की वैल्यू लगाई थी, उसके खिलाफ भी  विजिलेंसने मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top