न्यूज अपडेट्स
मंडी, 16 जनवरी : टयूशन सेंटर में नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के फरार आरोपी प्रांशुल सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट चला गया था।
हाईकोर्ट में अपनी जमानत याचिका वापिस लेने के बाद जैसे ही यह वापिस मंडी पहुंचा तो पुलिस ने तुरंत प्रभाव से इसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां से इसे दो दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। इस बात की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज ने की है।
बता दें कि मंडी शहर में ब्रिदिंग माइंड्स इंस्टीच्यूट के संचालक प्रांशुल सैनी के खिलाफ तीन नाबालिग छात्राओं ने महिला पुलिस थाने में छेड़छाड़ को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है। पहली एफआईआर 8 जनवरी को दर्ज हुई थी जिसके बाद दूसरी 10 को और तीसरी 12 जनवरी को दर्ज हुई है।
हालांकि मामला काफी पुराना है और इस बात का पता तब चला जब इन छात्राओं ने अपने साथ हुए घटनाक्रम का जिक्र परिजनों के साथ किया। उसके बाद परिजन महिला थाने पहुंचे और टयूशन सेंटर संचालक के खिलाफ मामले दर्ज करवाए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत तीन मामले दर्ज किए हैं।