न्यूज अपडेट्स
मंडी, 13 जनवरी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक ट्यूशन सेंटर में दो छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ का आरोपी ट्यूशन पढ़ाने वाले प्रशिक्षक पर लगा है।
अभिभावकों ने महिला पुलिस थाना मंडी में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाल कल्याण समिति ने छात्राओं को काउंसलिंग के बाद माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है।
मंडी शहर में चल रहे एक ट्यूशन सेंटर के प्रशिक्षक पर आरोप है कि उसने छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ कीं। छात्राओं ने यह बात सहेलियों और अभिभावकों को बताई तो शिकायत पुलिस तक पहुंची।
एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि प्रशिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।