न्यूज अपडेट्स
शिमला, 01 जनवरी: केंद्र सरकार ने हाल ही में हिट एंड रन मामले में मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया है। इसके विरोध में देशभर के ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं। इसका असर हिमाचल में भी दिखने लगा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों के पेट्रोल पंप ड्राइ हो गए है। इनमें पेट्रोल और डीजल नहीं मिल पा रहा है।
इस हड़ताल का जल्द समाधान नहीं निकला तो कल यानी मंगलवार से प्रदेश में कुछ सरकारी और प्राइवेट बसें भी खड़ी हो जाएंगी, क्योंकि इनमें डालने के लिए अब डीजल नहीं बचा। इसी तरह डीजल की किल्लत की वजह से प्रदेश में निर्माण सामग्री की सप्लाई भी लगभग बंद हो गई है।
कल तक पेट्रोल-डीजल की सप्लाई नहीं पहुंची तो प्रदेश में खाद्य वस्तुओं, दूध, दही, ब्रेड, मक्खन, सब्जियों इत्यादि की सप्लाई पर भी बुरा असर पड़ना शुरू होगा। जो लोग अपनी गाड़ी में अभी सामान ला रहे हैं, उन्हें गाड़ी में डालने के लिए पेट्रोल-डीजल नहीं मिल पा रहा। गौरतलब है कि हिट एंड रन केस में केंद्र ने 10 साल की सजा और 5 से 7 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया है। इसके विरोध में देशभर के ड्राइवर हड़ताल पर है।
पेट्रोल-डीजल की राशनिंग के आदेश: पेट्रोल-डीजल की किल्लत को देखते हुए सोलन में खाद्य आपूर्ति जिला कंट्रोलर ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पेट्रोल-डीजल की राशनिंग करने के निर्देश दिए है। इन आदेशों में कहा गया है कि 10 से 20 लीटर से ज्यादा तेल किसी भी गाड़ी न डाला जाए। उधर, कोटखाई में पेट्रोल पंप संचालक राजेंद्र चौहान ने बताया कि पंप पूरी तरह से ड्राई हो गया है। अब सप्लाई आने पर ही पेट्रोल-डीजल गाड़ियों में भर पाएंगे।
यूनियन बोलीं- हड़ताल का जल्द निकाला जाए समाधान: पराला ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान सुनील वर्मा ने बताया कि उनके ड्राइवर हड़ताल पर है। ड्राइवरों के काम नहीं करने से निर्माण सामग्री की किल्लत हो गई है। गाड़ियों में डालने को पेट्रोल-डीजल नहीं मिल पा रहा। इसका जल्द हल निकाला जाना चाहिए, ऐसा नहीं किया तो दैनिक उपभोग की खाद्य वस्तुओं की सप्लाई पर भी कल से असर पड़ सकता है।
HRTC के रूट प्रभावित होंगे: हिमाचल की लाइफ लाइन कहे जाने वाली HRTC के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि यदि तेल की सप्लाई नॉर्मल नहीं हुई तो कल से निगम की बसों के कुछ रूट प्रभावित हो जाएंगे। इसे देखते हुए निगम जिस रूट की क्लबिंग करेगा। यानी जिस रूट पर 2 बसें रोजाना जाती हैं, वहां एक ही बस भेजी जाएगी।
इन जिलों में ज्यादा किल्लत: हिमाचल के सोलन, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और शिमला जिला के ज्यादातर पेट्रोल पंप खाली हो गए है। पंजाब से सटे इलाकों में ज्यादा किल्लत है। ड्राइवरों के हड़ताल पर जाने से सीमेंट की सप्लाई भी नहीं हो पा रही। इससे निर्माण कार्य भी ठप हो गए है।