न्यूज अपडेट्स
प्रदेश में अब सूर्य अस्त होने के बाद भी पोस्टमार्टम हो सकेंगे। बशर्ते, पोस्टमार्टम कक्ष में बिजली के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल चंबा की रोगी कल्याण समिति की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने ये बात कही।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया गया है और पोस्टमार्टम इत्यादि में अनावश्यक देरी के दृष्टिगत प्रभावित परिवारों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से उचित कदम उठाए गए हैं। सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यदि दुर्घटना पीड़ितों का शीघ्र पता लगाया जा सके और समय पर प्राथमिक उपचार दिया जाए तो कई बहुमूल्य जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लोगों की जान बचाने के लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर प्रभावी योजना बनाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थानों या अन्य स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे के निर्माण, चिकित्सा उपकरणों की खरीद सहित वर्तमान में चल रही स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए रोगी कल्याण समिति की प्राप्ति एवं व्यय का बजट अनुमान भी पारित किया गया।
निजी कॉलेज और राज्य के बाहर के एमबीबीएस छात्रों के लिए इंटर्नशिप शुल्क, विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों के लिए एक्सटर्नशिप शुल्क, आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों के लिए अवलोकन (ऑब्जर्वेशन) शुल्क और विभिन्न विभागों में नर्सिंग, पैरा मेडिकल, फिजियोथेरेपिस्ट, आहार विशेषज्ञ आदि जैसे क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण शुल्क में संशोधन किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने बैठक में चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर बनाने तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर निर्देश दिए।
सदर विधायक नीरज नैयर ने बैठक में आरकेएस के अंतर कार्यरत कर्मचारियों की सेवाओं को आगे जारी रखने, मेडिकल कॉलेज चंबा के सरोल वाले दूसरे रास्ते को लेकर भी बात की। इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी , सदर विधायक विधायक नीरज नैयर तथा उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन सहित मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉ. एसएस डोगरा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया।