Darshan Sewa Yojna: हमीरपुर से वृंदावन के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू - डिप्टी सीएम ने दिखाई हरी झंडी, यहां जानिए किराया और टाइमिंग

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
हमीरपुर, 26 जनवरी:  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से वृंदावन के लिए HRTC बस सेवा शुरू हो गई है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज इस बस को हरी झंडी दिखाई। हमीरपुर की जनता काफी समय से वृंदावन के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग करते आ रहे थे जो अब पूरी हो गई है।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "दर्शन सेवा योजना" के अंतर्गत आज हमीरपुर-वृंदावन बस को हमीरपुर बस अड्डा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और धार्मिक स्थलों को बस सेवाओं से जोड़ने की दृष्टि से हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। जल्द हम अयोध्या के लिए भी बस सेवाएं शुरू करेंगे।

हमीरपुर से वृंदावन HRTC बस सेवा की बात करें तो ये बस कक्कड़ से शाम 5:00 बजे चलेगी, जो हमीरपुर पहुंचेगी और इसके बाद 7.40 बजे हमीरपुर से वृंदावन के लिए रवाना होगी। बस वाया भोटा, घुमारवीं, भगेड़, ऋषिकेश, किरतपुर, रोपड़, चंडीगढ़, अंबाला, दिल्ली, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ से होते हुए शाम 8.20 बजे वृंदावन पहुंचेगी।

जो अगले दिन की सुबह 3:30 बजे हमीरपुर जिले में पहुंचेगी। वृंदावन से वापसी पर बस दिल्ली में शाम 6:25 पर पहुंचेगी। हमीरपुर से वृंदावन तक 853 किलोमीटर सफर का 778 रुपए किराया देना होगा।

इस बस में यात्रियों के लिए दूसरी बसों की तरह सीटें भी आरक्षित की गई हैं। 33 फीसदी महिलाओं, 10 फीसदी सीटें बच्चों के लिए आरक्षित की गई हैं। वरिष्ठ नागरिकों को वृंदावन जाने के दौरान पांच फीसदी आरक्षित सीटों की व्यवस्था की गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top