न्यूज अपडेट्स
नए साल के जश्न को लेकर देवभूमि हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट लाठी-डंडों के साथ पहुंच रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे पर्यटक यहां नए साल का जश्न मनाने नहीं, बल्कि जंग लड़ने आ रहे हैं। शिमला पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शोघी बैरियर पर सभी गाड़ियों की जांच कर रही है।
इस दौरान गाड़ियों से बड़ी मात्रा में लाठी-डंडे बरामद किए गए है। शोघी बैरियर पुलिस की गुमटी लाठी-डंडों से भर गई है। इनमें ज्यादातर पर्यटक पंजाब और हरियाणा के हैं। हालांकि चंडीगढ़ और दिल्ली के भी कुछ सैलानियों के पास गाड़ी में लाठी-डंडे मिल रहे है।
शिमला SP संजय गांधी ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान लाठी-डंडे पर्यटकों से वापस लिए जा रहे हैं। कानून व्यवस्था बिगाड़ने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी। शोघी में सभी वाहनों की जांच के बाद ही शहर में एंट्री दी जा रही है।
अन्य पर्यटन स्थलों पर भी चेकिंग: शोधी बैरियर की तरह कुल्लू, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली, बड़ोग में भी नया साल मनाने के लिए हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं। हर जगह पुलिस इसी तरह तलाशी ले रही है। कानून व्यवस्था बनी रहे, इसलिए इनसे लाठी-डंडे पुलिस रिकवर कर रही है।
शिमला SP संजय गांधी ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान लाठी-डंडे पर्यटकों से वापस लिए जा रहे हैं। कानून व्यवस्था बिगाड़ने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी। शोघी में सभी वाहनों की जांच के बाद ही शहर में एंट्री दी जा रही है।
अन्य पर्यटन स्थलों पर भी चेकिंग: शोघी बैरियर की तरह कुल्लू, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली, बड़ोग में भी नया साल मनाने के लिए हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं। हर जगह पुलिस इसी तरह तलाशी ले रही है। कानून व्यवस्था बनी रहे, इसलिए इनसे लाठी-डंडे पुलिस रिकवर कर रही है।
कुछ गाड़ी नदी में उतार रहे तो कई चलती गाड़ी में नाच रहे इससे पहले पड़ोसी राज्य के पर्यटक कभी नदी में गाड़ी उतार देते हैं तो कभी गाड़ी के दोनों दरवाजे खोलकर खुलेआम नाचना शुरू करते है, लेकिन मुस्तैद हिमाचल पुलिस ऐसे सभी पर्यटकों व वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही है।