शिमला : ढली भट्टाकुफर सड़क मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की मौत

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 30 दिसंबर: हिमाचल के शिमला की उप नगर ढली में शनिवार सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ऋतिक और प्रियांशू के तौर पर हुई है। दोनों की उम्र 23 साल बताई जा रही है।

यह हादसा ढली-भट्टाकुफर बाइपास पर सुबह करीब 7.30 बजे प्रभाकर ऑटो मोटर के पास पेश आया है। एक मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेजा गया है, जबकि दूसरे के शव को गाड़ी से बाहर निकाला जा रहा है। गाड़ी उलटी होने से उसे बाहर निकालने में वक्त लग रहा है।

पुलिस के 18 से 20 जवान और SDRF की टीम मौके पर युवक को गाड़ी से बाहर निकालने में जुटी हुई है। गाड़ी को सीधा करने के लिए क्रेन से खींचा जा रहा है। हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

रेस्क्यू पर सवाल: भट्टाकुफर में सड़क हादसा सुबह 7.30 बजे का बताया जा रहा है और 10.30 बजे तक गाड़ी से दूसरे व्यक्ति के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका। इससे रेस्क्यू को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए है। शिमला शहर के भीतर रेस्क्यू में इतनी देरी हो रही है।

पैराफिट होता तो बच जाती जाने: शिमला-भट्टाकुफर हाईवे पर जिस जगह हादसा हुआ है, यदि वहां पैराफिट या क्रैश बैरियर होता तो यह हादसा टल सकता था और दो घरों के चिराग बुझने से बच जाते।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top