न्यूज अपडेट्स
शिमला, 02 दिसंबर: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जुबानी हमला करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री का वह बयान बेहद हास्यास्पद है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मौजूदा सरकार ने जो 10 गारंटियां प्रदेश की जनता से की थी, उनमें से 3 गारंटियां पूरी कर ली हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना कि सरकार ने ओपीएस लागू करने, रोजगार देने और महिलाओं को 1500 रुपए देने का वायदा पूरा किया है, तथ्यों के विपरीत और हास्यप्रद है। डॉ. बिंदल ने कहा कि सभी कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ नहीं मिल रहा है।
वहीं रोजगार देने के सभी वायदे झूठे साबित हुए हैं। उल्टा सरकार ने रोजगार देने वाले संस्थान भी बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पा रही है।