न्यूज अपडेट्स
कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर जल्द संभावित कैंडिडेट का चयन करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में संपन्न स्ट्रेटेजी कमेटी की मीटिंग में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार की जाए, ताकि लोकसभा चुनाव घोषित होते ही पार्टी समय रहते ग्राउंड पर प्रचार शुरू कर सके।
राहुल गांधी ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिसको भी पार्टी का आदेश होगा, उसे लोकसभा चुनाव लड़ना होगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में संपन्न मीटिंग में सभी नेताओं ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने आपदा के दौरान हिमाचल की अनदेखी के मुद्दे को लोकसभा चुनाव में उठाने का निर्णय लिया। इस मीटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन मोड पर आ गई है।
कांग्रेस चारों सीटों पर खुद लड़ेगी चुनाव: मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने INDIA गठबंधन को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस चारों सीटों पर अच्छी स्थिति में है और सभी सीटों पर खुद चुनाव लड़ेगी। CM सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में आपदा से सदी की सबसे भीषण तबाही हुई है। मगर, केंद्र से हमें आर्थिक मदद नहीं मिल पाई। केंद्र ने राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया।
उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर भर्ती जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी।
केंद्र ने हिमाचल से किया सौतेला व्यवहार: डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र ने हिमाचल की लोन लेने की लिमिट कम कर दी, GST प्रतिपूर्ति राशि बंद कर दी, फॉरेन फंडिंग प्रोजेक्ट पर कैप लगा दी गई, केंद्र की योजनाओं के बजट में कटौती की गई। प्रदेश में इतनी बड़ी त्रासदी के बावजूद हिमाचल की केंद्र ने मदद नहीं की, जबकि प्रदेश में आपदा से 12 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। कांग्रेस पार्टी इन सब मुद्दों को चुनाव में जनता के बीच उठाएगी।
पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार और संगठन मिलकर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं के सुझाव पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। अब सभी को फील्ड में जाकर काम करना है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल सरकार के जनहित के कार्य को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी मिलकर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।
चुनाव से पहले बोर्ड-निगमों में तैनाती के निर्देश: सूत्रों की मानें तो मीटिंग में दो नव-नियुक्त मंत्रियों को जल्द विभागों का आवंटन करने और बोर्ड-निगमों में तैनाती को लेकर भी चर्चा हुई है। पार्टी हाईकमान ने लोकसभा चुनाव से पहले नियुक्तियां करने को कहा है।
1500 की गारंटी पूरी करने का दिया भरोसा: सूत्रों की मानें तो कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल सरकार को पार्टी की गारंटियों को पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान सरकार की ओर से हाईकमान को आश्वस्त किया गया कि अब महिलाओं को 1500 रुपए की गारंटी पूरी की जाएगी।