न्यूज अपडेट्स
सोलन, 12 दिसंबर: साई रोड बद्दी में एक पुलिस वाले ने दुकानदार से हजारों की धोखाधड़ी कर खाकी को बदनाम किया है। बद्दी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में साई रोड बद्दी के पीड़ित दुकानदार गुरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस की वर्दी में शिव कुमार उसकी दुकान पर आया और 5000 रुपए कैश मांगकर उसे कैश के बदले में गूगल-पे करने की बात कही।
गुरदीप ने उसे कैश दे दिया, लेकिन आरोपी ने गूगल-पे नहीं किया। बाद में पता चला कि आरोपी अन्य दुकानदारों के साथ भी ऐसा कर चुका है। आरोपी पुलिस का कर्मचारी है और जुन्गा में कार्यरत है।
डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने कहा कि आरोपी के खिलाफ बद्दी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।