न्यूज अपडेट्स
शिमला, 29 दिसंबर: ड्राइवर यूनियन द्वारा मण्डलीय कर्मशाला मण्डी में बिना नोटिस दिए परिवहन निगम के कार्य में गेट पर धरना प्रदर्शन कर बाधा डाली गयी। समय समय पर मांगों की सुनवाई: मण्डलीय प्रबंधक मण्डी के द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक श्री मान सिंह ड्राइवर यूनियन के प्रधान ने यह मुदा उठाया कि वह ODR (Over Duty Rest) नियमानुसार नहीं दी जा रही है जबकि प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार इनकी मांगो को समय-2 पर सुना जा रहा तथा उन्हें नियमानुसार निवारण भी किया जा रहा है, जिसके सन्दर्भ में प्रबंधन द्वारा भिन्न-2 संगठनों के साथ इनके मुदों के संदर्भ में वार्तालाप की जाती रही है।
प्राथमिकता के आधार पर बिलों की अदायगी: जानकारी के अनुसार प्रबंधन हमेशा कर्मचारियों के हित में निर्णय लेता आ रहा है। हॉल ही में 2018 के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम में सभी कर्मचारियों प्रबंधन के प्रयासों से 1 तारीख को तनख्वाह दी जा रही है। इसके साथ-2 प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के मेडिकल बिलों का भुगतान ओवर टाइम बिलो का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
बिना नोटिस के धरना प्रदर्शन, कई रूट हुए फेल : जो धरना प्रदर्शन मण्डल कार्यालय मण्डी में हुआ है प्रबंधन उसकी निंदा करता है। क्योंकि इस कर्मचारी यूनियन ने बिना नोटिस के धरना प्रदर्शन किया जिसकी वजह से हमारे कई रूट फेल हो गए। जिससे प्रबंधन को वित्तीय हानि हुई इसके साथ-2 जनता को असुविधा का सामना करना पड़ा। इस धरना प्रदर्शन के विरोध में प्रबंधन द्वारा धरना प्रदर्शन पर उपयुक्त कार्यवाई समयनुसार उचित कार्यवाई की जाएगी।