न्यूज अपडेट्स
एचआरटीसी के अधिकारी द्वारा सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग की शिकायत पर निगम के प्रबंध निदेशक ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रबंध निदेशक को शिकायत मिली थी कि वीरवार सुबह पौने सात बजे निगम के अधिकारी की सरकारी गाड़ी बिना अधिकारी के पांवटा साहिब होते हुए उत्तराखंड रवाना हुई है।
शिकायत के बाद प्रबंध निदेशक ने मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए। प्रबंध निदेशक रोहनचंद ठाकुर ने बताया कि सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग की शिकायत पर जांच की जा रही है।
हालांकि अधिकारियों को निश्चित किलोमीटर तक अपने निजी कार्य के लिए सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल की इजाजत रहती है। अधिकारी की गाड़ी में अगर निगम का निरीक्षण दस्ता सरकारी काम के लिए जा रहा है तो उस स्थिति में भी गाड़ी का प्रयोग हो सकता है। शिकायत से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।