न्यूज अपडेट्स
शिमला, 08 दिसंबर : एचआरटीसी प्रबंधन की समीक्षा बैठक में सामने आया की स्थानांतरित किए कर्मचारियों को भारमुक्त नहीं किया जा रहा है जोकि सरेआम आदेशों की अवहेलना करना है। इस संबध में एक बार फिर एचआरटीसी मुख्यालय से सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है।
रिलीव करने में असफल रहे अधिकारी : एचआरटीसी प्रबंधन की समीक्षा बैठक के दौरान यह सामने आया है की यूनिट के अधिकारी चालकों और परिचालकों को ट्रांसफर के दौरान रिलीव करने में असफल हुए है हाल ही में सरकार ने स्थानांतरित किए गए कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से भारमुक्त करने के और ज्वाइनिंग करने का समय भी निर्धारित किया है।
ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर रहे कर्मचारी: हिमाचल पथ परिवहन निगम में कर्मचारियों को स्थानांतरित किया गया है लेकिन कर्मचारी स्थानांतरित किए गए स्थान पर ज्वाइनिंग नहीं दे रहे है और लगातार अनुपस्थित चल रहे है इस मामले में एचआरटीसी प्रबंधन सख्त नजर आ रहा है और कार्यवाही करने के आदेश भी जारी किए गए है।
एक बार फिर निर्देश किए जारी: उधर, प्रबंधन की समीक्षा बैठक के दौरान एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने स्थानांतरण के आदेशों को लेकर एक बार फिर निर्देश जारी किए है आदेशों में साफतौर पर लिखा है यदि फिर भी नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो निगम प्रबंधन सख्त कार्रवाई करेगा।