न्यूज अपडेट्स
सोलन, 08 दिसंबर: औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के शिवालिक नगर में एक तेज रफ्तार निजी बस ने महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई । महिला की पहचान 31 वर्षीय पूजा देवी निवासी बिहार के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह सवेरे जब प्रवासी महिला अपने काम से शिवालिक नगर में जा रही थी तो अचानक एक तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया, जिससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पति भी मौके पर आया तो देखा कि महिला खून से लथपथ पड़ी है। बरोटीवाला पुलिस ने घटनास्थल पर आकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेजा। बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के जांच अधिकारी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम नालागढ़ अस्पताल में करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।