न्यूज अपडेट्स
सोलन, 07 दिसंबर: हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणु में देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस को एक निजी होटल में बड़े स्तर पर जुए व देह व्यापार की गोपनीय सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर पुलिस ने चक्की मोड़-भोजनगर संपर्क मार्ग पर एक निजी होटल में परवाणु पुलिस ने देर रात दबिश दी। इस दौरान निजी होटल में दिल्ली, हरियाणा, सिक्किम व पंजाब की युवतियां पाई गई। इसमें उजबेकिस्तान व नेपाल की दो युवतियां भी शामिल थी।
संदिग्ध हालत में मिली युवतियों की शिनाख्त पहचान पत्रों के माध्यम से की गई। रेड के दौरान होटल में हरियाणा व पंजाब के पुरुष भी पाए गए। तफ्तीश में पाया गया कि होटल मैनेजर द्वारा किसी भी प्रकार की एंट्री रजिस्टर में नहीं की गई थी। जबकि लड़कों व लड़कियों ने कमरे बुक करवाए हुए थे। पुलिस ने बुधवार शाम मामले का खुलासा करते हुए कहा कि छाबनीन जारी है।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के बोल: पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जनपद में तमाम निजी होटलों व रेस्टोरेंटस में कड़ी नजर रखी जा रही है।
अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर होटल संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने ये खुलासा नहीं किया है कि क्या जुआ भी खेला जा रहा था या नहीं।