हिमाचल: औचक निरीक्षण के दौरान पाए 13 यात्री बिना टिकट, निगम ने परिचालक किया सस्पेंड

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
हमीरपुर, 07 दिसंबर: हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो में डीडीएम हमीरपुर की स्पेशल टीम ने लोकल रूट पर चल रहे कंडक्टर को रंगे हाथ टांका लगाते पकड़ा है। बस में 13 यात्री बिना टिकट के सफर कर रहे थे। ऐसे में बस के कंडक्टर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। डीडीएम हमीरपुर की स्पेशल टीम का यह अभियान निगम की बसों में आगे भी जारी रहेगा, ताकि निगम को घाटे से उबारा जा सकें। 

बता दें कि हमीरपुर डिपो की नादौन से सदोह रूट पर जा रही निगम की बस को मंगलवार शाम सवा छह बजे के आस-पास कांगू से आठ किलोमीटर आगे जैसे ही डीडीएम हमीरपुर की स्पेशल टीम ने चैकिंग के लिए रोका, तो कंडक्टर स्पेशल टीम को देखकर हड़बड़ा गया और कोई होशियारी टीम के आगे कर न सका। निरीक्षण टीम ने जब बस को चैक किया, तो बस में 19 यात्री सफर कर रहे थे।

इनमें से 13 यात्री बिना टिकट के पाए गए और छह यात्री कालेज छात्र पास के थे। ऐसे में स्पेशल टीम ने कंडक्टर को 193 रुपए का टांका लगाते रंगे हाथ दबोचा है। डीडीएम की स्पेशल टीम में डीडीएम हमीरपुर राजकुमार पाठक और स्टाफ के कुछेक सदस्य मौजूद थे। डीडीएम हमीरपुर की स्पेशल टीम की गश्त आने वाले दिनों में आगे भी निगम की बसों में ऐसी ही जारी रहेगी, ताकि टांका मार कंडक्टरों को सुधारा जा सके।

193 रुपए टांका लगाना पड़ा महंगा: हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने बताया कि डीडीएम हमीरपुर की स्पेशल टीम ने मंगलवार शाम को नादौन से सदोह रूट पर जा रही निगम की लोकल रूट की बस को जैसे ही रूटीन चैकिंग के लिए रोका, तो बस में 13 यात्री बिना टिकट के पाए गए। ऐसे में कंडक्टर को 193 रुपए का टांका लगाते रंगे हाथ पकड़ा है। पकड़े गए कंडक्टर को बुधवार को सस्पेंड कर दिया है। डीडीएम हमीरपुर की स्पेशल टीम का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा, ताकि निगम के राजस्व को भी बढ़ाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top