न्यूज अपडेट्स
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर लगातार बढ़ रही आवाजाही के बावजूद अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही सनसनीखेज मामला शनिवार देर रात सुंदरनगर के दीपक धीमान व उनके परिवार से पेश आया।
जब वह अपनी पत्नी, बेटे और बेटी संग पंजाब के मोगा से अपने वाहन में सवार होकर सुंदरनगर लौट रहे थे तो बिलासपुर- सुंदरनगर मार्ग पर तीसरी टनल से सौ मीटर बाहर निकलते ही कुछ दूरी पर पहुंचे थे कि सड़क के लेफ्ट साइड पर काले । कपड़ों में 10 से 12 नकाबपोश ने लोग खड़े थे। उनके हाथों में डंडे थे जिन्होंने गाड़ी पर हमला करने की नीयत से डंडे से वार करने का प्रयास किया।
लेकिन एन मौके पर उन्होंने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ाते हुए आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक कर सभी की जान बचाई । इस घटना के उपरांत से दीपक धीमान का परिवार बहुत सहमा हुआ है। दीपक धीमान ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू, सचिव गृह विभाग, डीजीपी हिप्र पुलिस शिमला, एसपी बिलासपुर व मंडी, डीसी बिलासपुर और मंडी को घटना की जानकारी मेल से भेज कर मामले में असामाजिक तत्वों को तुरंत ट्रैप कर सख्त कार्यवाई करने और फोरलेन पर जनता कि सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
कुछ समय पूर्व भी मार्ग पर वारदातें सामने आई थी। हालांकि मामला उजागर होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों की धरपकड़ भी की थी। लेकिन अब पुनः फोरलेन पर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में फोरलेन पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। लोग घबरा रहे हैं।
क्या कहती हैं एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन: उधर, शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। किसी को कतई नहीं बख्शेंगे।