न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 14 दिसंबर : जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला में कैबिनेट के नवनियुक्त मंत्री राजेश धर्माणी से मिला और उन्हें मंत्री बनने पर बधाई दी,आशीष ठाकुर ने मंत्री परिषद में बिलासपुर जिला को तरहीज देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि राजेश धर्माणी की नियुक्ति से बिलासपुर जिला में विकास कार्यों में गति आएगी उन्होंने कहा कि राजेश धर्माणी दूरदर्शी सोच रखने वाले नेता है उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके मंत्री बनने से बिलासपुर जिला में रोजगार के नए संसाधन शुरू होंगे और पर्यटन की दृष्टि से बिलासपुर विकसित होगा।
आशीष ठाकुर ने कहा कि राजेश धर्माणी संघठन व सरकार में पिछले कई वर्षों से सेवाएं दे रहे है। इस मौके पर जिला युंका महासचिव नरेश कुमार,जिला युंका महासचिव कमल किशोर,जिला युंका सचिव अनिल कश्यप,सदर युंका अध्यक्ष वीरेंद्र सन्धु,सोशल मीडिया संयोजक आशीष चंदेल, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष ऋतिक सोनी,राहुल,शुभम व अन्य युवा उपस्थित रहे।