न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 14 दिसंबर: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान कहा प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में राजेश धर्माणी जी को स्थान मिलना बिलासपुर के लिए सौभग्य की बात है। सरकार के कार्यकाल को एक वर्ष पूरा हुआ था, ऐसे में बिलासपुर वासियों की राजेश धर्माणी जी को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग एक वर्ष पुरानी थी।
संदीप सांख्यान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने बिलासपुर में कबीना मंत्री का पद देकर बिलासपुर में ईमानदार व्यक्ति और कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता को सम्मान दिया है। संदीप सांख्यान ने कहा कि इससे जिला बिलासपुर में तररकी की जहां नई इबारत लिखी जाएगी वहीं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस ज्यादा सुदृढ़ होगी।
संदीप सांख्यान ने कहा देशकाल का पहिया जब घूमता तो न्याय अवश्य होता है, राजनीति में इसका ज्यादा महत्व है, क्योंकि राजनीति ही आर्थिकी को दिशा देती है और आर्थिकी जनसामान्य की आवश्यकता होती है। आज बिलासपुर की राजनीति में भी वही संभव हो सका, एक हँसमुख, साधारण, पढ़े-लिखे गंभीर विश्लेषक, ईमानदारी की इबारत लिखने में माहिर, निष्पक्ष आदर्श सरोकारी राजेश धर्माणी जी को मंत्रिमंडल में स्थान मिलना, देशकाल की उस अग्रिम राजनीति ने हमारे जनपद को सही व सच्ची दिशा दी है।
जिसमें स्वछंद वातावरण की महक, शिक्षा व स्वास्थ्य की उन्नति, माफिया मंडलियों पर लगाम लगना तय है, वही कांग्रेस की विचारधारा को बल मिलेगा। संदीप सांख्यान ने राजेश धर्माणी की मंत्रिमंडल में ताजपोशी के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु जी का आभार जताया है।