न्यूज अपडेट्स कांगड़ा
भरवाईं - मुबारकपुर रोड पर किन्नू में पेट्रोल पंप के सामने एक स्टोर में अचानक आग लग गई। स्टोर में कार्यरत कर्मचारी कुछ समझ पाते, आग तेजी से भड़कने लगी ।
तुरन्त दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिस पर फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शाम करीब चार बजे लगी इस आग से स्टोर में डिलीवरी के लिए आए अधिकतर प्रोडक्ट जल गए। इसमें करीब 80 हजार का नुकसान हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी ।
फायर इंचार्ज पीसी शंकर दास ने बताया कि सूचना मिलते ही वह अपनी टीम कुलदीप सिंह, लाल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, खेमराज व धर्मवीर सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए थे और आग को बुझाया।