न्यूज अपडेट्स शिमला
दिवाली पर घर जा रहे हैं और सोमवार को वापसी है तो बसों की दिक्कत नहीं होगी। एचआरटीसी ने लोगों की सुविधा के लिए दिवाली से एक दिन पहले शनिवार और दिवाली के अगले दिन सोमवार को एचआरटीसी करीब 165 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा।
लोग अपने परिवारों के साथ दिवाली बना सकें, इसके लिए अतिरिक्त सेवाएं संचालित होंगी ।
दिवाली के दिन रूट क्लब किए जाएंगे। लंबी दूरी के रूटों दिल्ली, चंडीगढ़ और हरिद्वार के लिए रात्रि सेवा भी चलाई जाएगी। साधारण बसों के अतिरिक्त यात्रियों की मांग के अनुरूप एक-एक वोल्वो बस भी चलाई जाएगी।
शनिवार को शिमला से कुल्लू-मनाली, कांगड़ा, पालमपुर, पठानकोट, बैजनाथ, धर्मशाला, नगरोटा, ऊना, हमीरपुर के लिए अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी।