न्यूज अपडेट्स
सोलन, 25 नवंबर: धर्मपुर के समीप सनवारा टोल प्लाजा से 200 मीटर दूर सुबह करीब 9:30 बजे एक बस और कार की टक्कर हो गई। परवाणू की ओर से आ रही कार बस से टकरा गई।
हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना के बाद यहां पर जा बार-बार जाम लग रहा है।
एनएचएआई की ओर से यहां पर फोरलेन को वन वे किया गया है क्योंकि निचली तरफ यहां सड़क धंसी हुई है जिससे अब 20-20 मिनट बाद वाहनों को वन वे में छोड़ा जा रहा है।
इससे वाहन चालक भी काफी परेशान हो रहे हैं। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और अब बस और कार को यहां से हटाया जा रहा है, जिसके बाद ही यातायात सुचारू हो पाएगा।