न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 12 अक्टूबर: घुमारवीं पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो बस परिचालकों से 5000 रुपये का जुर्माना वसूला है। इन परिचालकों ने चलती बस का दरवाजा खुला रखा था।
घुमारवीं शहर में निजी बस चालक और परिचालक नियमों की ताक पर रखकर अवहेलना करने में लगे हैं। कई परिचालक चलती बस के दरवाजे खुले देखे जा सकते हैं। इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।
अब हालात ऐसे हो गए थे कि सवारियां ढोने की होड़ में बस परिचालक और चालक लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं, लेकिन बस चालकों के खिलाफ कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। मामला ध्यान में आने के बाद पुलिस ने ऐसे सभी निजी बस वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामला ध्यान में आने के बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। वीरवार को दो निजी बस परिचालकों से जुर्माना वसूला गया है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।