हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं के तहत दधोल पंचायत के दधोल कलां गांव में पानी की बाल्टी में डूबकर डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दधोल कलां गांव का डेढ़ वर्षीय सारांश घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते सिर के बल वह पानी की बाल्टी में गिर गया।
परिजनों ने बताया कि घर की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चला हुआ था। सारांश की मां मिस्त्रियों को चाय देने के लिए दूसरी मंजिल पर गई थीं। इस दौरान सारांश नीचे खेल रहा था। लेकिन खेलते-खलते वह पानी से भरी बाल्टी में डूब गया।
सारांश के चाचा की बेटी ने उसे बाल्टी में गिरा हुआ देखा तो आवाजें लगाकर परिजनों को बुलाया। इसके बाद परिजन तुरंत बच्चे को निजी क्लिनिक ले गए।
जहां से उसे घुमारवीं अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन अस्पताल में मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। मासूम की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। मृतक बच्चे के पिता कुलदीप बद्दी में दुकान चलाते हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है।