विधानसभा सत्र: ठेकेदारों की पेंडिंग पेमेंट पर गरमाया सदन, हुआ खूब हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 21 सितंबर : विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में प्रश्नकाल के दौरान खूब हंगामा देखने को मिला। विपक्षी विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में ठेकेदारों की पेंडिंग पेमेंट का मामला उठाया। 

विधायक के प्रश्न के जवाब पर सीएम ने कहा कि किसी भी ठेकेदार की पेमेंट पेंडिंग नहीं है। विपक्ष ने सरकार पर झूठे आंकड़े देने के आरोप लगाए और सदन के भीतर नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में सदन की कार्रवाई से वॉकआउट कर दिया। 

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ठेकेदारों की पेमेंट को सरकार ने रोक दिया है। जिससे मजदूर वर्ग परेशान हो रहा है। सरकार ने कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को पेमेंट कर दी है जबकि कुछ ठेकेदारों को जानबूझकर पेमेंट नहीं की गई है। विपक्ष ने सदन में मुद्दा उठाया तो मुख्यमंत्री गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह कर रहे हैं जो विपक्ष को बर्दास्त नहीं है। इसलिए विपक्ष ने सदन की कार्रवाई से वॉकआउट कर दिया।     

वहीं विपक्ष के आरोपों पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने चुनावों से पहले लगभग 700 करोड़ रुपए के ठेके अपने चहेते ठेकेदारों को दे दिए। अब पूर्व सरकार द्वारा की गई बंदरबांट पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, जो कांग्रेस सरकार हरगिज नहीं करेगी। सरकार इन ठेकों की जांच करेगी और जो सही कार्य पाया जाएगा उसकी पेमेंट की जाएगी। भाजपा के निजी फायदे के लिए हुईं अनियमितताओं पर पर्दा नहीं डाला जाएगा इसकी जांच की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top