मंडी : पंडोह डैम के पास सड़क में आई दरारें, मौके पर पहुंचे DC

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 11 सितंबर : पंडोह डैम के साथ लगते कैंची मोड़ के पास जहां पर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (NH) क्षतिग्रस्त हुआ है। वहां पर अब पहाड़ी के दरकने का खतरा बन गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम साफ रहने के चलते मिट्टी सूख रही है और सूखी मिट्टी अब धीरे-धीरे खीसकने लग गई है। इस कारण पहाड़ी में दरारें पड़नी शुरू हो गई है।

इन दरारों का साईज बढ़ता ही जा रहा है। जहां पर सड़क धंसकर डैम में समा गई है। वहां पर हाल ही में और लैंडस्लाइड हुआ है। इस कारण काम करने का भी खतरा बना हुआ है। सड़क बहाली के कार्य में भी दिक्कतें आ रही है। बड़ी समस्या यह भी आने में खड़ी हुई है कि यहां पर जो निर्माणाधीन रोप-वे है। उस पर भी संकट मंडरा गया है। यह रोपवे कैंची मोड से माता बगलामुखी मंदिर तक बनाया जा रहा है।

इस समस्या को देखते हुए डीसी (DC) मंडी अरिंदम चौधरी ने भी मौके पर जाकर सारी स्थिति का जायजा लेकर एनएचएआई, (NHAI) पीडब्ल्यूडी (PWD) और रोप-वे बनाने वाली कंपनी को इसकी रोकथाम की दिशा में कार्य करने के निर्देश दे दिए हैं। स्थानीय निवासी पंछी राम और गौरव वर्मा ने बताया कि यदि पहाड़ी दरकती है तो कईयों की जमीन और घर भी इसमें चले जाएंगे और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान होगा।

वहीं, दूसरी तरफ इस मार्ग पर यात्रा करने वालों को पंडोह डैम के पास लंबे जाम और इंतजार के बाद आगे जाने का मौका मिल रहा है। यहां हाईवे टूटने के कारण एक अस्थाई सड़क बनाई गई है, जिसपर एक-एक घंटे के अंतराल में गाड़ियां छोड़ी जा रही हैं। लोगों ने सरकार से मांग उठाई है कि इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक किया जाए, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top