हिमाचल: दो महीनों बाद मंडी-कुल्लू रूट पर दौड़ी एचआरटीसी वोल्वो बस, यात्रियों को राहत

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 10 सितंबर : चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी से कुल्लू के बीच जल्द ही एचआरटीसी वोल्वो बस सेवा शुरू होगी। दो महीनों से रूट वोल्वो बसों के लिए बंद है। इस रूट पर शनिवार को सफल ट्रायल किया गया। ऐसे में अब पर्यटकों को वोल्वो बस सेवा की सुविधा मिल पाएगी। ट्रायल विशेषकर पंडोह के पास बनाए वैकल्पिक मार्ग पर किया गया। यहां से वोल्वो बसों के गुजरने को लेकर संशय था।

पंडोह डैम के पास हाइवे के क्षतिग्रस्त होने के बाद वैकल्पिक मार्ग बनाया है। यहां से अभी तक बड़े वाहन और सामान्य बसें भेजी जा रही हैं, लेकिन वोल्वो बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। 

ट्रायल के मौके पर एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर, एएसपी मंडी सागर चंद्र, एचआरटीसी के आरएम पीयूष शर्मा और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ की संयुक्त टीम की मौजूदगी में किया गया। अब मौसम के साथ देने के बाद स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। अब दो महीनों के बाद वोल्वो बसों के चलने का दौर फिर से शुरू होने जा रहा है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने बताया कि ट्रायल सफल रहा है। बसों को चलाने के लिए प्रशासन की तरफ अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। वोल्वो बसों को दिन के समय ही चलाया जाएगा। यह समय सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे के बीच रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top