न्यूज अपडेट्स
शिमला, 03 सितंबर : राजधानी में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां HRTC बस ने एक राहगीर को कुचल डाला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा सुबह 10:40 पर ओल्ड बस स्टैंड के निकासी द्वार के समीप पेश आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की बस (HP 63-9786) ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। बस की टक्कर से व्यक्ति वहीं सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की आयु 35 से 40 वर्ष के बीच है। पुलिस उसकी पहचान कर रही है।
बस को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।