न्यूज अपडेट्स
रिकांगपिओ, 2 सितंबर : किन्नौर जनपद के ठंगी गांव के समीप पिकअप के नदी में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत होने का मामला सामने आया है।
हादसे में मृतक की पहचान अनित राज (35) पुत्र स्वर्गीय हीरा लाल गांव ठंगी जिला किन्नौर व रमेश कुमार (22) पुत्र घन बहादुर नेपाल के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप (HP27B2043) सड़क मार्ग से करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप ऊंची पहाड़ी से सीधी नदी में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। यह घटना 31 अगस्त की बताई जा रही है, लेकिन दुर्घटना होने की जानकारी 1 सितंबर को मिली।