हिमाचल: यूपी पुलिस ने कारतूस के साथ धरा HRTC परिचालक, निगम ने परिचालक को किया सस्पेंड

Anil Kashyap
0
Himachal: UP Police caught HRTC operator with cartridges, Corporation suspended the Conductor
सांकेतिक तस्वीर 

न्यूज अपडेट्स 
चंबा, 01 सितंबर :  हिमाचल पथ परिवहन निगम का एक परिचालक कारतूस के साथ पकड़ा गया है। परिचालक को यूपी पुलिस ने पकड़ा है। परिचालक के पास 325 कारतूस बरामद हुए हैं। यूपी पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है। वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंधन ने परिचालक को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

एचआरटीसी बस के परिचालक के पास मिले 325 कारतूस

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस चंबा से हरिद्वार जा रही थी। जब यह बस यूपी में पहुंची तो वहां पर सहारनपुर के सरसावा नामक स्थान पर यूपी पुलिस ने बस को रोक लिया और परिचालक से 325 कारतूस बरामद किए। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि परिचालक कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर जा रहा है।

निगम ने सस्पेंड किया परिचालक

वहीं, सूचना मिलने के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन ने परिचालक को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह बस चंबा से बीते रोज गुरुवार दोपहर अढ़ाई बजे चंबा से हरिद्वार के लिए निकली थी। देर रात यह बस जब सहारनपुर के सरसावा में पहुंची तो वहां पहले से तैनात यूपी पुलिस ने इस बस को रोक लिया। पुलिस ने परिचालक से पूछताछ की और तलाशी लेने पर 325 कारतूस बरामद हुए।  परिचालक को यूपी पुलिस अपने साथ ले गई।

यूपी पुलिस ने इन कारतूसों को भेजने वाले शख्स के बारे में पूछताछ की। जिसके बारे में परिचालक ने यूपी पुलिस को इसकी पूरी जानकारी दी। वहीं पूछताछ के लिए पुलिस परिचालक को अपने साथ ले गई। वहीं आधी रात को बीच सड़क पर सवारियों से भरी बस बिना परिचालक के आगे कैसे जाए। जिसको लेकर चालक मघरदीन ने इसकी जानकारी चंबा के डयूटी इंचार्ज को दी।

यात्रियों को हुई असुविधा

चंबा के डयूटी इंचार्ज ने तुरंत ही इसकी जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक को दी और उन्होंने चंडीगढ़ में संपर्क करके बस में परिचालक की अस्थायी व्यवस्था करवाई। जिसके बाद ही बस आगे के लिए रवाना हो सकी। इस पूरी कार्रवाई के दौरान यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा और उन्हें काफी देर तक परिचालक का इंतजार भी करना पड़ा।

क्या कहते हैं निगम के प्रबंधंक निदेशक

मामले की जानकारी देते हुए पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि परिचालक से यूपी पुलिस ने कारतूस बरामद किए हैं। यूपी पुलिस परिचालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 

वहीं निगम ने कार्रवाई करते हुए परिचालक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने निगम की बसों में नई लगेज पॉलिसी भी शुरू की है। जिसके अनुसार कोई भी व्यक्ति बिना यात्रा किए अपना सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज सकता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top