न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 01 सितम्बर(अनिल कश्यप) : कार्यावाहक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कृष्ण लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा जिला बिलासपुर के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक वीरवार दिनांक 14 सितम्बर 2023 को निर्धारित की गई है।
इस बैठक में स्टेज कैरिज बसों के परमिट से सम्बन्धित, जैसे कि परमिट स्वामित्व हस्तातरण, प्रतिस्थापन, परिवर्तन, विस्तार, परमिट में कटौती इत्यादि मामलों पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने जिला बिलासपुर के समस्त स्टेज कैरिज वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि जो भी स्टेज कैरिज वाहन स्वामी अपनी बसों के परमिट में परमिट स्वामित्व हस्तातरण, प्रतिस्थापन, परिवर्तन, परमिट में कटौती अथवा बढौतरी करवाना चाहते हैं।
वह वाहन मालिक बुधवार दिनांक 06 सितम्बर 2023 की शाम तीन बजे तक अपने समस्त कागजात सम्बन्धित औपचारिकताएँ पूर्ण कर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बुधवार दिनांक 06 सितम्बर 2023 की शाम तीन बजे के पश्चात प्राप्त होने बाले आवेदन पत्रों विचार नहीं किया जाएगा।