हिमाचल: HRTC बसों में यात्रियों को सामान साथ ले जाना हुआ मुश्किल, इंस्पेक्टर ने एल्बम की बनवाई टिकट, अगली बार नहीं करूंगी सफर

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 05 सितंबर(अनिल कश्यप) : एचआरटीसी में हाल ही में नई लगेज पॉलिसी लागू हुई है। पॉलिसी लागू होने के बाद नए नए मामले सामने आ रहे है। ऐसा माना जा रहा हैं कि पॉलिसी लागू होने के बाद कहीं न कहीं यात्रियों को बसों में सामान ले जाना भी मुश्किल हो गया है। परिचालक नियमों के मुताबिक अपना काम कर रहे है। यात्री के साथ होने पर 30 किलो तक सामान ले जाने पर कोई किराए नहीं लिए जाने का प्रावधान है। 

महिला यात्री ने बताया कि मैं 1 सितंबर को हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस में सोलन से दिल्ली के लिए ऑनलाइन सीट बुक करवाई थी और जब मैं सोलन से बस में चढ़ी तो मेरे साथ मेरा बैग और मेरी शादी की 2 एल्बमें थी । मुझे जब परिचालक ने पूछा कि इस में क्या है तो मैंने बताया कि इसमें मेरी शादी की दो एल्बम है तो उन्होंने टिकट के लिए कुछ नहीं कहा। परंतु जब हम करनाल में किसी हवेली नाम के होटल पर सुबह के समय चाय पानी के लिए रुके। 

वहां पर एचआरटीसी के निरीक्षक टिकट चेकिंग करने के लिए आए तो उन्होंने मुझसे पूछा कि इसमें क्या है तो मैंने उन्हें भी वही बताया कि इसमें मेरी शादी की दो एल्बम है तो निरीक्षक मुझे कहने लगे कि इसकी टिकट आपने क्यों नहीं ली तो मैंने उनको कहा कि 30 किलोग्राम तक सवारी जब अपने साथ सामान ले जा सकती है तो मैं इसकी टिकट क्यों लूं परंतु वह नहीं माने और उन्होंने कहा कि यह एक कार्टन (पेटी) है और अगर आप एक कार्टन में एक पेंसिल भी ले जाते हैं तो आपको उसकी भी टिकट काटना पड़ेगी और उन्होंने जबरदस्ती मेरी 207 रुपए की टिकट बनवा दी।

एचआरटीसी बस में सफर कर रही महिला यात्री ने कहा यह सरासर गलत है मैं आगे से खुद तो क्या अपने परिचित को भी मना करुंगी कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सफर न करें क्योंकि एचआरटीसी में नाजायज तरीके से किराया वसूली की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top