Home> World India Himachal Pradesh > Bilaspur Mandi Kullu Kangra Solan Shimla Una Chamba Kinnour Sirmour Hamirpur Lahoulspiti
Politics HRTC Haryana Roadways HP Cabinet Crime Finance Accident Business Education Lifestyle Transport Health Jobs Sports

हिमाचल: HSAPCL में 379 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, ऑनलाइन करें अप्लाई

News Update Media
0
न्यूज अपडेट्स 
प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहद सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। हिमाचल स्टेट एडवेंचर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HSAPCL) ने मैकेनिकल इंजीनियर , अकाउंटेंट और अन्य (379)  विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पदों को भरने  के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर तय की गई है। 

(HSAPCL) कंपनी में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट लिपिक,  लैब असिस्टेंट,  रेडियोग्राफर, पब्लिसिटी असिस्टेंट,  ड्राइवर,  वॉल पेंटर,  बैंक कलेक्शन मैनेजर,  लोन एग्जीक्यूटिव,  कंप्यूटर ऑपरेटर,  फैशन प्रमोटर, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल,  डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर,  प्रोजेक्ट किचन हेल्पर,  रिजर्वेशन एग्जीक्यूटिव, कंस्ट्रक्शन हेल्पर, बैंक कैशियर,  सैफ / असिस्टेंट कुक, फ्लाइंग ऑफिसर, सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, रिक्रूटमेंट ऑफिसर, डॉक्यूमेंटेशन मैनेजर, आईटी मैनेजर, एचआर हुमन रिसोर्स, सेल्स एडवाइजर,  कस्टमर एडवाइजर, असिस्टेंट मैनेजर , डिलीवरी एग्जीक्यूटिव,  एरिया डेवलपमेंट ऑफिसर,  आईटीआई आल ट्रेड पासआउट, लोन रिकवरी ऑफिसर, स्टाफ नर्स जीएनएम, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, कार्यालय सहायक के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। 

अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन

इन पदों के इच्छुक महिला व पुरुष अभ्यर्थी (एचएसएपीसीएल) कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 9317732752 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए साधारण आवेदन/एप्लीकेशन फार्म बनाकर, दूरभाष नंबर सहित, पदनाम , शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आवेदन के साथ अवश्य संलग्न करें। 

इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निश्चित की गई है। अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है। आयु की गणना 16 सितंबर 2023 के अनुसार की जाएगी। अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं, दसवीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई सर्टिफिकेट, बीई, बीटेक, एमकॉम, बीकॉम, पीजीडीसीए, एमसीए, माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा किया होना अनिवार्य किया गया है। 

इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से सीसीसी यानी कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट का सर्टिफिकेट व किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट होना चाहिए। 

कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टलिस्टिंग  प्रक्रिया/कौशल परीक्षा/  व्यक्तिगत साक्षात्कार/ लिखित परीक्षा आदि के आधार पर ही किया जाएगा। इस भर्ती की लिखित परीक्षा में एचपी जीके, सामान्य वित्तीय ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, गणनात्मक क्षमता, और रिजनिंग व कंप्यूटर एटीट्यूड के ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे। जबकि लिखित परीक्षा सितंबर माह के अंत में आयोजित की जाएगी. कंपनी द्वारा सभी शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/ एडमिट कार्ड/ इनरोलमेंट नंबर  से संबंधित जानकारी दूरभाष माध्यम द्वारा एवं अभ्यर्थियों की जीमेल आईडी पर बता दी जाएगी। 

इन सभी पदों के लिए सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एनसी, स्वतंत्रता सेनानी, फ्रीडम फाइटर, पिछड़ा वर्ग, एपीएल, बीपीएल, के अभ्यर्थियों को 1755/- रुपए  निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा। जबकि दिव्यांग वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है। दिव्यांग उम्मीदवारों को मेडिकल बोर्ड का सत्यापन प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।  (एचएसएपीसीएल) कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 12580/- रुपए प्रति माह से लेकर 35640/- रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। 

इसके अलावा भारत सरकार के नियम अनुसार अन्य वित्तीय लाभ भी मिलेंगे। कंपनी द्वारा सेलेक्ट किए गए अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले  में नियुक्त किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 2 वर्ष के लिए होगी, इसके उपरांत अभ्यर्थियों को स्थाई तौर पर नियुक्त किया जाएगा।  

यह सभी पद एनटीपीसी, एसबीआई, एचडीएफसी, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड,  एचपीसीएल, वेस्टर्न यूनियन, टाटा, आइसीआइसीआइ  बैंक, यूनियन बैंक, मल्टीनेशनल कंपनियां, सिप्ला, गोदरेज, कैडबरी, चैकमत, डाबर, सैमसंग, आईटीआई संस्थान,  मारुति, हीरो होंडा,  स्टेट पावर प्रोजेक्ट एवं हिमाचल के संबंधित विभागों में भरे जाएंगे। अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए 8091424066 एवं एवं 9418139918 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top