Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

चंडीगढ़ में HRTC की चार बसें बाउंड, बदले की भावना से किए जा रहे चालान, पुलिस कर रही परेशान

Anil Kashyap
By -
0
Four HRTC buses bound in Chandigarh, challans being made with a sense of revenge, police are troubling
सांकेतिक तस्वीर

🔴परिवहन निगम प्रबंधन से जल्द हस्तक्षेप करने की उठाई मांग

शिमला, 01 सितंबर: एचआरटीसी की चार बसों को चंडीगढ़ में बाउंड कर दिया है। ये बसें मंडी, बिलासपुर व मंडी, बैजनाथ डिपो की है। वहीं बसों को रूटों पर ले जाने को लेकर चालक-परिचालकों को परेशान किया जा रहा है और चंडीगढ़ एयरपोर्ट से धर्मशाला जाने वाले चालक से सीटीयू प्रशासन कर्मचारियों द्वारा हाथापाई की जा रही है। निगम कर्मचारियों, चालकों व प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार निगम की चार बसों को चंडीगढ़ में बाउंड किया है।

एचआरटीसी जेसीसी के पदाधिकारियों ने पूरा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीटीयू की ओर से सुबह आठ बजे चंडीगढ़ से चंबा रूट पर एक बस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन इस बस सर्विस की समयसारिणी ऊना में एक निजी बस ऑपरेटर की बस से क्लैश हो गया। 

इस पर निजी बस चालक ने आरटीओ में इसकी शिकायत की और हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद चंडीगढ़ के इस रूट परमिट पर रोक लगा दी।एचआरटीसी जेसीसी (संयुक्त समन्वय समीति) के महासचिव खमेंद्र गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ़ में हिमाचल की बसें बिना कारण के रोकना गलत है। वहीं चंडीगढ़ में बसों को रोक कर चालक-परिचालकों को परेशान किया जा रहा है।

बदले की भावना से चालान

एचआरटीसी के कर्मचारियों का कहना है कि बीते दिन ऊना में सीटीयू के चंबा जा रही बस के चालक और परिचालक के साथ हिमाचल के एक प्राइवेट बस के स्टाफ के साथ टाइम टेबल को लेकर कोई बात हो गई थी। इस मामले को लेकर सीटीयू की ओर से बदले की भावना में यहां चंडीगढ़ में एचआरटीसी की बसों के चंडीगढ़ में चालान काटे गए।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!