न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 25 सितंबर : कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर कैंचीमोड़ के नजदीक मेहला नामक स्थान पर बन रही टनल नंबर एक के पोर्टल नंबर दो पर लैंड स्लाइड की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। यह हादसा टनल की शुरुआत में ही हुआ है। लैंड स्लाइड होने से टनल को भी खतरा पैदा हो सकता है।
इसमें कंपनी की लापरवाही भी सामने आई है। क्योंकि कुछ मजदूरों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि वह काम करने के लिए मना कर रहे थे। लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने वहां पर काम करने के लिए बाध्य किया।
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति पर दो बड़े-बड़े पत्थर गिरे, जिससे उसकी मौत हो गई। घायल व्यक्ति को पहले आनंदपुर साहिब ले जाया जा रहा था। लेकिन बाद में उसे एम्स ले गए।
कुछ मजदूरों ने बताया कि उनके पास सेफ्टी का कोई उपकरण नहीं था। अगर यह लापरवाही नहीं होती तो शायद व्यक्ति की जान बच जाती। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक व घायल व्यक्ति नेपाल के रहने वाले हैं और रिश्ते में मामा-भांजा लगते हैं। मृतक की पहचान अर्जुन के रूप में हुई है जबकि मामा का नाम गणेश है।
सूत्रों की मानें तो टनल को भी खतरा बताया जा रहा है। लेकिन इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए विक्रांत बोंसरा ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। इसमें एक व्यक्ति की मोत हो गई है। वह घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद ही आगामी कार्रवाई करेंगे।